नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को घने कोहरे के कारण पश्चिम बंगाल में रैली स्थल पर नहीं पहुंच सके। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय ने कहा कि भगवान नहीं चाहते कि वे बंगाल की धरती पर कदम रखें। टीएमसी लीडर ने कहा, 'उनकी रैली सफल नहीं हुई। भगवान नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल की धरती पर कदम रखें।' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा कोई फर्क नहीं डालेगा। प्रधानमंत्री के जंगलराज वाले बयान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य भाजपा शासित राज्यों से कहीं बेहतर है। यह भी पढ़ें- PM मोदी की बंगाल रैली में जा रहे 3 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, 3 घायल TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल को जंगलराज कहा, लेकिन बंग...