इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। नवान्कुर साहित्य सभा दिल्ली की संस्था के वार्षिक सम्मेलन में काव्यांकुर 12 का लोकार्पण दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, चॉदनी चौक में हुआ। साहित्यिक समारोह में भगवान दास शर्मा को संस्था काव्य सृजनता के क्षेत्र में योगदान करने के लिए बाल शिल्पी शिक्षक साहित्यकार से सम्मानित किया गया है। उनकी रचना धार्मिक और शैक्षणिक दृष्टि शिक्षा को केवल पाठ्य पुस्तक तक सीमित न रहकर जीवन मूल्यों से जोड़ती है। प्रथम सत्र का समापन अशोक कश्यप के देशभक्ति गीत से हुआ। दूसरे सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार और फिल्म अभिनेता डा. अशोक मधुप ने की तथा मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवयित्री डा. कीर्ति काले रहीं तथा विशिष्ट अतिथि डा देवेंद्र माझी, मुमताज सादिक, आचार्य अनमोल तथा मनोज कामदेव रहे। इस सत्र में जनवरी 2024 से नवंबर 2025 तक संस्था द्वारा आ...