देहरादून, नवम्बर 13 -- रुद्रप्रयाग। ग्राम पंचायत परकंडी के त्यूंग गांव स्थित भगवान तुंगेश्वर मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्त कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। लगातार ब्राह्मणों द्वारा क्षेत्र की सुख शांति के लिए हवन कुंड में आहुतियां डाली जा रही हैं। जबकि प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक आचार्य बृजमोहन सेमवाल के मुखारविंद से भक्त कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। तुंगेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष स्वामी 108 स्वामी भवानंद पुरी ने बताया कि 17 नवम्बर को जल कलश यात्रा एवं 18 नवम्बर को पूर्णाहुति के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...