झांसी, नवम्बर 5 -- पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत रानी महल अध्यक्ष हरीश हसनी के नेतृत्व में बुधवार को सिंधी चौराहे पर पुतला फूंका। समाज के लोगों ने इस दौरान मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। छतीसगढ़ निवासी अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज एवं इष्ट देव भगवान झूलेलाल के बारे में घृणित, अशोभनीय, आपत्तिजनक एवं अपमानजनक बातें कही गई हैं, जिससे पूरे सिंधी समाज की धार्मिक आवनाएं गहराई से आहत हुई है। यह वक्तव्य न केवल सिंधी समाज के सम्मान पर सीधा प्रहार है, बल्कि धार्मिक सद्भाव और सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास भी है। पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत इस निंदनीय कार्य की कटु निंदा एवं घोर भर्त्सना करती है और मांग करती है कि अमित बघेल के विरुद्र सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व...