प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। हिंदू पंचांग के अनुसार झूलेलाल जन्मोत्सव का पर्व सिंधी समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। सिंधी समाज के लोग आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। शनिवार दोपहर पंजाबी कॉलोनी से जन्मोत्सव की शोभायात्रा स्टेशन तिराहा होते हुए पंजाबी मार्केट के रास्ते बेल्हा देवी धाम पहुंचकर समापन की ओर आगे बढ़ी। करीब 39 दिनों तक समाज की महिलाओं की ओर से सामूहिक रूप से पूजा करने के बाद भजन करने की परंपरा रहती है। कार्यक्रम में प्रताप कुंदनानी, भगवान दास, इंद्र कुमार हसानी, प्रीतम हसानी, हरि ओम, उमेश हसानी, हीरा साधवानी, राकेश साधवानी, शिवकुमार, महेश, रवि, भारती हसानी, सुजाता हसानी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...