भभुआ, जून 29 -- पेज चार की फ्लायर खबर भगवान जगरनाथ के रथ को खींचने वाले व्यक्ति का होता हैं पाप नष्ट शहर की मुख्य सड़को पर निकली श्री श्री जगरनाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा रथ यात्रा में पटना इस्कॉन के अध्यक्ष सहित हजारो महिला व पुरुष श्रद्धालु हुए शामिल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अर्न्तराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संध इस्कॉन के तत्वाधान में शहर के इस्कॉन नाम हट् सेंटर के सदस्यो द्वारा रविवार को शहर की मुख्य सड़को पर रविवार को श्री श्री जगरनाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी। शहर में निकाली गयी भव्य श्री श्री जगरनाथ भगवान की रथ यात्रा में इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास सहित हजारो महिला व पुरुष श्रद्धालु भाग लिए। श्री श्री जगरनाथ रथ यात्रा शहर के जगजीवन स्टेडियम से एकता चौक होते हुए पुराना चौक, पुराना चौक बाजार से पूरब पोखरा होते हु...