पलामू, जून 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रथयात्रा महोत्सव के तहत मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के उपलक्ष्य में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी, बड़े भाई बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी की रथ मौसीबाड़ी के लिए निकली। चैनपुर राजगढ़ परिसर मंदिर से गुरुवार को निकाली रथयात्रा में मंदिर मुख्य पुजारी मृत्युंजय पाठक ने पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार किया। राज परिवार के सदस्य की उपस्थिति में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसे बाद उन्हे रथ पर आरूढ़ कराया गया। रथ की रस्सी खींचकर रथ यात्रा प्रारंभ किया गया। रथयात्रा शुरू होते ही भगवान जगन्नाथ की जय की जयघोष से पुरा चैनपुर गूंज उठा। रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े श्रद्धालु भगवान की पूजा करने तथा रथ खींचने के लिए उमड़ पड...