बिजनौर, जून 14 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद में श्री हरि संकीर्तन मंडल की ओर से 15वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा में इस्कॉन संकीर्तन मंडली हरिद्वार से आए भक्तों ने भक्ति संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाथों से खींचने वाला रथ, रंगोली, इत्रवर्षा व इस्कान के द्वारा हरिनाम संकीर्तन मुख्य आकर्षण रहे। शनिवार को रेलवे स्टेशन नजीबाबाद से श्री हरि संकीर्तन मंडल की ओर से 15वीं श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ भगवान बलदेव व सुभद्रा की आरती उतार कर किया गया। श्री हरिसंकीर्तन मंडल नजीबाबाद की ओर से आयोजित महोत्सव का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। शाम छह बजे रेलवे स्टेशन से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारम्भ किया गया। रथयात्रा में विदेशी कीर्तन, चैतन्य प्रभु की पालकी, हरिद्वार इस्कान मंडल, श्री माखन प्रभु मुरादाबाद, जगदीश प...