दुमका, जुलाई 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर में दुर्गास्थान व इस्कॉन कमेटी राघव माधव मंदिर के द्वारा बड़ा बांध तालाब के पास से निकाली गई। भगवान जगन्नाथ की उल्टा रथ यात्रा शनिवार को धूमधाम के साथ निकाली गई। रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलराम जी और सुभद्रा भी सवार थे। भजन कीर्तन और भगवान जागन्नाथ के जयकारें के साथ रथ को मौसीबाड़ी से वापस लाया गया। इसी के साथ ही नौ दिवसीय रथ यात्रा का समापन हो गया। रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं को बारी-बारी से लोग रस्सी पकडते देखे गए। यह पथ वीर कुवंर सिंह चौक, नीचे बाजार, टीन बाजार सहित शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए दुर्गास्थान पहुंचा। रथ यात्रा में शामिल होने और भगवान का रथ खीचने में सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं और मनोवंछित फलों की प्रप्ति होती हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा सभी हिंदुओं के लिए एक त्योहार जैसा ...