नोएडा, जुलाई 5 -- नोएडा, संवाददाता। भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा शनिवार को उत्साह के साथ निकाली गई। भगवान अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ मौसी के घर से निकलकर वापस मुख्य मंदिर में विराजमान हुए। पूरी यात्रा के समय श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे। हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान का दर्शन करने के साथ-साथ पूजा अर्चना की। यात्रा सेक्टर-71 स्थि बाबा बालक नाथ मंदिर से होते हुए जगन्नाथ मंदिर पर सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासन की ओर से मार्ग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे। श्रीजगन्नाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद ने बताया कि भगवान प्रभु श्रीजगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा धूमधाम से संपन्न हुई। भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ अपनी मौसी के घर से निकल कर वापस अपने मंदिर में विराजमान हुए। उन्होंने बताया कि ...