बोकारो, जून 29 -- बेरमो में रथयात्रा के दूसरे दिन शनिवार को भी रथ मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। भगवान जगन्नाथ भ्राता व भगिनी के साथ भक्तों के द्वार पहुंचे। यहां मौसीबाड़ियों में श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ सत्कार किया। चंद्रपुरा में स्टेशन रोड, बेरमो कोयलांचल के 4 नंबर व लाल ग्राउंड में, गोमिया के भदवा खेत में, होसिर के रथटांड़ में व ललपनिया में तथा फुसरो के करगली तीन नंबर धौड़ा में रथयात्रा का आयोजन किया गया था। बेरमो के 4 नंबर स्थित रथ मंदिर में जगन्नाथ पूजन महोत्सव को लेकर तथा उत्कल समाज पूजा समिति द्वारा शनिवार को चार नंबर रथ मंदिर तथा लाल ग्राउंड के हनुमान मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली गई। आकर्षक सजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे। काफी संख्या में महिलापुरुष श्रद्धालु रथ को खींचते हुए जय जगन...