चतरा, सितम्बर 21 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित नागा कुटिया में अनवरत चल रहे हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का 23वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। वर्षगांठ पुरी के नये मठ के मठाधीश श्यामानंद जी महाराज की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व संकीर्तन के सुत्रधार श्यामानंद जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वर्गीय सूरज बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि देकर किया गया । 23वां वर्षगांठ के मौके पर स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने अपने प्रर्वचन में भगवान जगन्नाथ के बखान करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ जीवन में सद्भाव, एकता और समता का संचार करते हैं, जो तीर्थयात्रियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पूरी ईमानदारी और शुद्ध हृदय से की गई प्रार्थना से जगन्नाथ जी मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं। एक लाख भक्तो की नियुक्ति है जगन...