रांची, जुलाई 6 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के कोटेंगसेरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में शनिवार की देर रात भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के मंदिर वापसी अवसर पर देवी लक्ष्मी की रूठने की परंपरागत लीला का भक्तिमय आयोजन किया गया। जब भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी से लौटते हैं और देवी लक्ष्मी नाराज होकर उन्हें मंदिर में प्रवेश करने नहीं देतीं। रथ से उतरने के बाद सर्वप्रथम बलराम और सुभद्रा जी के विग्रहों को मंदिर में विधिपूर्वक चांवर डुलाकर, जल छिड़काव कर श्रद्धापूर्वक गर्भगृह में स्थापित किया गया। देवी लक्ष्मी ने उन्हें सहर्ष मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी। लेकिन जैसे ही भक्तगण भगवान जगन्नाथ के विग्रह को मंदिर ले जाने लगे, देवी लक्ष्मी ने उनका मार्ग रोक दिया। नोकझोंक और मान-मनौवल का दृश्य बना आकर्षण: भगवान जगन्नाथ और देवी लक्ष्मी के बीच रोचक संवाद और ...