रामगढ़, जून 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पूर्णिमा के शुभअवसर पर बुधवार को वेस्ट बोकारो के राजेन्द्र नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलराम और बहन सुभद्रा का देवस्नान पूर्णिमा का पवित्र अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर के पुजारी नारायण पंडा सहित कमेटी के सदस्यों ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को विधि पूर्वक मंदिर से स्नान मंडप तक लाकर स्नान कराया गया। इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। 15 दिन भगवान अनवसर (विश्राम) में रहेंगे। जिसके बाद 26 जून को प्रात: 6 बजे नेत्रो उत्सव नव यौवन दर्शन एवं उभा यात्रा निकाली जाएगी। ठीक उसके अगले दिन 27 जून को दोपहर एक बजे विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न होगा और संध्या 6 बजे रथ यात्रा मंदिर से दुर्गा मंडप मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान करेगी। 28 ज...