नई दिल्ली, जून 27 -- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। लाखों भक्त उनकी रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंच रहे हैं। वहीं देशभर में जगन्नाथ भगवान के मंदिर में रथ यात्रा निकाली जाती है। जहां पर आप दर्शन-पूजन के साथ ही भगवान को भोग भी लगा सकते हैं। भगवान को खिचड़ी के साथ ही छप्पन तरीके के पकवानों का भोग लगता है। इन भोग यानी महाप्रसाद में से एक खाजा भी होता है। भगवान को आप प्रिय खाजा का भोग लगाएं। इसे बनाने की ये आसान सी रेसिपी नोट कर लें।खाजा बनाने की सामग्री मैदा देसी घी पानी चीनी केसर के कुछ धागेखाजा बनाने की रेसिपी -सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर छान लें। -अब उसमे देसी घी दो चम्मच डालें और पान से आटे को गूंथ लें। -ध्यान रहे कि आटा ना ज्यादा गीला हो और ना ही ज्यादा कड़ा। -अब किसी बर्तन में गूंथे हुए आटे को 15 से 20 मिन...