महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के कोठीभार, घुघली और ठूठीबारी थाना क्षेत्रों से भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्राएं शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जाएंगी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा महंथ स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 2 बजे से रथ यात्रा निकलेगी। महंथ संकर्षण रामानुज दास की देखरेख में यात्रा नारायणी नहर की पटरी होते हुए हिरणी नदी पहुंचेगी। वहां से यात्रा ग्राम बरवां दिगंबर जाएगी, जहां मेले का आयोजन होगा। इस रथ यात्रा में करीब 250-300 श्रद्धालु, पांच भजन-कीर्तन मंडलियां, 3-4 ट्रैक्टर ट्रॉलियां शामिल रहेंगी। मेले में दो हजार तक की भीड़ जुटने की संभावना है। इसी दिन घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला स्थित रामजानकी मंदिर ...