औरंगाबाद, जून 27 -- औरंगाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से 29 जून को निकाली जाएगी। इस्कॉन द्वारा आयोजित इस भव्य उत्सव में भक्ति का सागर उमड़ने की उम्मीद है। इस्कॉन के मीडिया प्रबंधक हिमांशु राज ने बताया कि रथयात्रा रघुवीर नगर फार्म मोड स्थित निर्माणाधीन मंदिर से शुरू होकर वी-मार्ट, एमजी रोड के पास इस्कॉन केंद्र तक जाएगी। यात्रा धर्मशाला मोड़, रमेश चौक, बाईपास चौक और पंचदेव मंदिर से होकर गुजरेगी। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी के सुसज्जित रथ को भक्त रस्सियों से खींचेंगे। सैकड़ों श्रद्धालु झांकियों, कीर्तन मंडलियों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ इस उत्सव में शामिल होंगे। यात्रा के समापन पर इस्कॉन केंद्र में भगवान जगन्नाथ का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। 28 जून को रघुवीर नगर में निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर एक विशेष कथ...