प्रयागराज, जून 25 -- श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति की ओर से 27 जून को भव्यता के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान का राजशाही दरबार, उज्जैन की भस्म आरती, वृंदावन का महारास, शेषनाग पर विराजित भगवान विष्णु व काशी के मृदंग जैसी झांकियों के अलावा सहारनपुर के बैंड का आकर्षण रहेगा। संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि यात्रा के शुभारंभ पर भगवान की पुष्प, अन्न, गंगाजल, शंख, डमरू व दीपक से आरती उतारी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...