दरभंगा, जून 30 -- दरभंगा। शहर के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से रविवार को श्यामा माई मंदिर परिसर से धूमधाम से श्री श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। इस रथयात्रा में सैकड़ों की संख्या में दरभंगा के अलावा आसापस के अन्य शहरों के लोगों ने भी भाग लिया। भगवान जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा और सुदर्शन जी को आधुनिक रथ पर विराजमान कर रथ को भक्तगण रस्सी से खींच रहे थे। रथ के आगे-आगे झाड़ू से रास्ते को श्रद्धालु साफ कर रहे थे। श्रद्धालु घर से निकलकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर उनके रथ को रस्सी से खींचकर आगे बढ़ा रहे थे। रथयात्रा में शामिल इस्कॉन मंदिर के सदस्यों ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा की परंपरा वर्षों से है। ऐसा मानना है कि भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से निकलकर सड़क पर आते हैं। रथयात्रा...