गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा को लेकर इस बार भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के स्वागत में श्रद्धालु उमड़े। इसमें सेक्टर-15 पार्ट दो, बादशाहपुर इस्कॉन मंदिर की ओर से रथ निकाले गए। इसमें भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ शामिल थे। वहीं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सेक्टर-52 के जगन्नाथ के भव्य यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए खींचा रथ: हजारों श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए करीब 25 फीट ऊंचे रथ को खींचा। इसमें अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लेकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। जय जगन्नाथ के नारों से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा। पुरी से आए ओड़िया रसोइ...