दुमका, जुलाई 2 -- दुमका। इस्कॉन दुमका द्वारा भगवान जगन्नाथ की पहली भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे। यह यात्रा गिलानपाड़ा स्थित श्री राधा माधव मंदिर से आरंभ होकर बड़ा बांध शिव मंदिर के पास समाप्त हुई। इस्कॉन के प्रबंधक सत्यवाक दास ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ यात्रा 5 जुलाई को बड़ा बांध परिसर से दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। यह यात्रा दुमका के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस राधा माधव मंदिर में जाएगी। उसी दिन भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा गिधनी पहाड़ी रोड राज पैलेस में भक्तों के दर्शन के लिए रखे जाएंगे। यहां प्रतिदिन भक्त प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...