दुमका, जुलाई 5 -- दुमका। दुमका में इस्कॉन द्वारा भगवान जगन्नाथ की उल्टी रथ यात्रा का आयोजन किया गया था। यह यात्रा बड़ा बांध परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस राधा माधव मंदिर में पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो भक्ति भाव से हरे राधा हरे कृष्णा गाते हुए रस्सी को खींच रहे थे। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं रथ पर विराजमान थीं और भक्तों को दर्शन दे रही थीं। इस्कॉन के प्रबंधक सत्यवाक दास ने बताया की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक प्रमुख धार्मिक उत्सव है, जिसमें भगवान अपने भक्तों के साथ मिलते हैं और उन्हें दर्शन देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...