फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- बिंदकी। प्रभु जगन्नाथ की डोली यात्रा में जय जगन्नाथ, बलभद्र की जय और सुभद्रा मैया के जयकारों से बिंदकी नगरी गूंज उठी। हरि बोल के साथ डोली यात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आतिशबाजी और डीजे ढ़ोल की धुन में भक्त जमकर थिरके। समाजसेवियों द्वारा जगह जगह जलपान की व्यवस्था की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल यातायात संभालने के साथ रुट डायवर्जन करने में जुटा रहा। नगर में श्रीगोपाल जी मंडल परिवार की ओर से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा मैया की डोली यात्रा निकाली गई। श्रीरामलीला मेला मैदान से डोली यात्रा गाजे बाजे और भक्ति गीतों के साथ निकाली गई। तहसील रोड से गांधी चौराहा, कृष्णा गली, बजाजा, किराना, घियाही गली से मेन बाजार, खजुहा चौराहा, मुगल रोड से ललौली चौराहा स्टेट बैंक के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में समाप्त हुई। सपा ...