मैनपुरी, जून 16 -- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने व्यास वक्ता प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि प्रदीप मिश्रा ने चित्रगुप्त महाराज पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महामंत्री धीरज श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि शिव पुराण वक्ता प्रदीप मिश्रा (सीहोर वालों) ने भगवान चित्रगुप्त महाराज पर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने ये टिप्पणी 14 जून को महाराष्ट्र के बीड में चल रही कथा के दौरान की। उनकी टिप्पणी से कायस्थ समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर पर पुलि...