हजारीबाग, फरवरी 6 -- इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के पुराना काली मंडा परिसर में चित्रांश परिवार की ओर से नवनिर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन फरवरी से आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया। यज्ञशाला परिसर से बाजे गाजे और जयकारा के बीच निकली नगर भ्रमण शोभायात्रा में चित्रांश महा परिवार के सैकड़ो महिला पुरुष और कन्या श्रद्धालु शामिल हुए। जिनके जयकारा से इचाक बाजार और आसपास का माहौल भक्ति में हो गया। नगर भ्रमण के बीच बैंजो और ताश के बोल पर भक्त श्रद्धालु देर शाम तक झूमते रहे। पुराना काली मंडा यज्ञशाला परिसर से निकल गई नगर भ्रमण शोभायात्रा थाना रोड होते हुए परियोजना स्कूल के पास पहुंची ।जहां से मुख्य मार्ग इलाहाबाद बैंक बाजार होते हुए यज्ञ मंडप पहुंचा ।जिसके बाद यज्ञाचार्य गोविंद पांडे औ...