बोकारो, अक्टूबर 7 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा के चित्राशों व महापरिवार के सदस्यों की बैठक डीवीसी गेस्ट हाउस में बीरू पाक्ष की अध्यक्षता में की गई जिसमें हर साल की तरह इस साल भी कायस्थों के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा डीवीसी वेलफेयर सेंटर में धूमधाम से मनाने तथा सांस्कृतिक आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से चित्रगुप्त पूजा समिति का गठन किया गया जिसमें डा एके श्रीवास्तव व डा दिव्य रश्मि मुख्य संरक्षक, अमित सिन्हा, केएम प्रियदर्शी, डा अंकित, डीएन लाल, विद्यानंद नंदकुलियार व विपिन सिन्हा संरक्षक, बीरू पाक्ष अध्यक्ष, राकेश श्रीवास्तव सचिव तथा प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं विजय प्रसाद, प्रमोद कुमार सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव, कन्हैया शरण, राजेश श्रीवास्तव, अभय सिन्हा, विनोद ...