सिद्धार्थ, मई 13 -- बांसी। हिन्दुस्तान संवाद सपाइयों ने सोमवार को बांसी नगर कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इदरीश पटवारी की मौजूदगी में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने से ही कल्याण होगा। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने सभी को सत्य, अहिंसा, परोपकार का पाठ पढ़ाया और आडंबर से दूर रहने की बात कही थी। हम सबको इसका पालन करना चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। इस दौरान सभी लोगों ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर राधेश्याम जयसवाल, राजेश कुमार, बरकत अली, अरुण कुमार गुप्त, लखपति राईनी, रामधनी, बेचन प्रसाद, तीरथ राम, बाल केशव आद...