मैनपुरी, जून 12 -- कस्बा के नगला खंदारी में गुरुवार को बौद्ध चरित्र समागम कथा का शुभारंभ हो गया। कथा से पूर्व धम्म यात्रा निकाली गई। धम्म यात्रा कथा पंडाल से गढ़िया चौराहा, मोहल्ला आंबेडकर, आलीपुर खेड़ा, मैन बाजार, आलीपुर पट्टी होते हुए कथा पंडाल पर संपन्न हुई। धम्म यात्रा में बौद्ध धर्म के झंडे, डीजे के साथ बौद्ध धर्म के जयकारे लगाकर युवा चल रहे थे। धम्म यात्रा का जगह जगह शर्बत, केला, मिष्टान, पानी के स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि भिक्षु धम्मपाल महाथेरो ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर कथा का शुभारंभ किया। इस दौरान महाथेरो ने कहा कि बुद्ध चरित्र समागम और धम्म यात्रा एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन है जो बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं को बढ़ावा देता है और बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को प्रसारित करता है। भगवान गौतम ...