काशीपुर, फरवरी 25 -- बाजपुर, संवाददाता। प्राचीन शिव मंदिर के महंत देवगिरि जी महाराज के समाधि लेने के बाद मंदिर परिसर में मंगलवार को जुटे तमाम अखाड़ों के महंतों, संतों और क्षेत्रवासियों ने सर्वसम्मति से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद चादर विधि से भगवान गिरि महाराज को प्राचीन बोंडा शिव मंदिर बाजपुर का महंत बनाया। बोंडा प्राचीन शिव मन्दिर के श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के महंत श्री देवगिरी जी महाराज 82 वर्ष के थे। कुछ दिन पूर्व उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने शरीर को छोड़ दिया। वहीं देवगिरी जी महाराज के शरीर छोड़ने के बाद सर्व संत सहमति से भगवान गिरि महाराज को चादरविधि से प्राचीन बोंडा शिव मंदिर बाजपुर का महंत बनाया। वहीं मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसे श्रीमहंत शंकर गिरि जी महाराज बागेश्वर अखाड़ा, श्रीमहंत पुष्कर राजगिरि जी महाराज बागेश्...