बिजनौर, मई 15 -- आदर्शनगर स्थित देवता स्थल पर भगवान की मूर्ति स्थापना के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने हनुमान जी का गुणगान किया। आदर्श नगर स्थित देवता स्थल मंदिर में भाजपा नेता तरुण राजपूत व स्थानीय लोगों के सहयोग से भगवान गणेश जी व भगवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कराई गई। मूर्ति स्थापना के बाद सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने पवन पुत्र हनुमान जी का गुणगान किया। सुंदरकांड के उपरांत भक्तों ने हनुमान जी की आरती कर प्रसाद का वितरण किया। कमलेश चौहान, साक्षी शर्मा, पवन सैनी, किशन राजपूत, लता चौहान, शुभम, बिट्टू राजपूत, रेखा राजपूत, कुशाग्र राजपूत आदि भक्त उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...