संभल, अगस्त 17 -- गणेश जन्मोत्सव पर होने वाले मेला गणेश चौथ आयोजन को लेकर सीता रोड स्थित गणेश मंदिर पर बाबा गणपति के महाभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे विधि विधान से महाभिषेक किया गया। मंदिर महंत सुधांशु उपाध्याय ने मंत्रोंचारण के साथ मंदिर सेवादार राहुल चौधरी एवं मनोज गुप्ता मीनू समेत उपस्थित श्रद्धालुओं से कराया। महाभिषेक के दौरान पंच पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रों से गणेश स्तुति की गई। मन्दिर सेवादार राहुल चौधरी ने बताया कि महाभिषेक में दूध, दही, घी, बूरा, शहद के साथ गंगोत्री, यमनोत्री सहित 31 गंगा कुंडो का पवित्र जल को प्रयोग में लाया गया। इस दौरान ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, डॉ राजीव गुप्ता, मुकेश कुमार, मेजर शशिकांत गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ. शेखर वार्ष्णेय, सुशांत गुप्ता, योजना...