पूर्णिया, सितम्बर 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। संतोषी मां मंदिर परिसर में आयोजित भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर एकत्रित हुए और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भक्तिभाव से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में गणपति पूजा समिति के सभी सदस्य पूरे उत्साह और लगन के साथ मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने पटाखों की गूंज के साथ गणेश बप्पा की जय-जयकार कर पूजा स्थल को रंगीन बना दिया। इस दौरान युवा शक्ति का उत्साह विशेष रूप से देखा गया। वे नाचते-गाते झूमते हुए पूरे आनंद के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजा कमेटी के सदस्य भी श्रद्धा व भक्ति से भरपूर भाव के साथ विसर्जन में लगे रहे। वातावरण भक्तिमय बन चुका था, जहां हर ओर गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष गूंज रहे...