रामगढ़, अगस्त 28 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। एसवीडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बरकाकाना में बुधवार को बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों ने भगवान गणेश पर आधारित भक्ति गीत, नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। प्राथमिक कक्षाओं के छोटे बच्चों ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों ने गणेश चतुर्थी के ऐतिहासिक महत्व पर भाषण दिया। विद्यालय के चेयरमैन संजय कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणेश ज्ञान विवेक और सफलता के देवता हैं। हमें इस पर्व से प्रेरणा लेकर सदैव परिश्रम और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं विद्यालय को ...