मुरादाबाद, अगस्त 30 -- मोहल्ला महाजनान झंडा रोड फाटक के पास गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। मोहल्ला महाजनान रैली चौक से झंडा मार्ग पर फाटक के पास विश्वनाथ गुप्ता के निवास पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्थापना कर गणेश महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें काफी संख्या में बच्चे बूढ़े महिला पुरुष ने भंडारे का आनंद लिया। इस मौके पर शिवहरि गुप्ता, शंकर गुप्ता, अमरनाथ, गोलू गुप्ता, अक्षय गुप्ता, यश गुप्ता नगर संयोजक भाजपा, कार्तिक गुप्ता, आकाश गुप्ता, वंश गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...