देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। धर्म-आध्यात्म की नगरी देवघर में गजानंद समाज ने गणपति विर्सजन की अनोखी परंपरा की शुरूआत की है। भगवान गणेश की प्रतिमा को हवाई जहाज से हरिद्वार ले जाया गया, जहां हरकीपैड़ी में गंगाजी में उनका विर्सजन किया गया। इसके लिए गणेश जी की प्रतिमा समेत 40 सभी सदस्यों का टिकट इंडिगो की फ्लाइट में बुक किया था। शनिवार को प्रतिमा विर्सजन को लेकर गजानंद समाज के सदस्यगण देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हुए और फिर वहां कनेक्टिंग फ्लाइट से देहरादून पहुंचे। देहरादून से सड़क मार्ग के जरिए हरिद्वार गए और रात 9:10 बजे गंगा में गणपति विर्सजन किया। इस दौरान निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि समेत अनोखा समाज के सभी 40 सदस्य मौजूद थे। अनोखा समाज के वरिष्ठ सदस्य सोम भारद्वाज ने बताया कि गजानंद समाज की ओर से 16 साल से गणेश ...