लातेहार, सितम्बर 3 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। सुख व समृद्धि के देवता विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार महुआडांड प्रखंड में मंगलवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। हिन्दू समुदाय के द्वारा शंखनाद के साथ पूरे आस्था और भक्तिमय वातावरण में भगवान गणेश की विदाई की गई। उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष महुआडांड में महुआडांड़ स्थित थाना चौक में मां महाकाली नवयुवक संघ महुआडांड एवं मुख्य बाजार शिव मंदिर में आर्यन संघ के नवयुवकों के द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर सात दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया गया था। इसका समापन मंगलवार को गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहों में पुलिस बल तैनाती थी। कार्यक्रम को सफ...