प्रयागराज, सितम्बर 22 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक रामलीला समिति, पीएसी नैनी की कर्ण घोड़ा शोभा यात्रा सोमवार को भव्यता के साथ निकाली गई। यात्रा की अगुवाई भगवान गणेश कर रहे थे। उनके पीछे भगवान भोलेनाथ, बजरंगबली और भगवा ध्वज पताकाएं थीं। शोभा यात्रा में कर्ण घोड़ा के आगे कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे थे। शोभा यात्रा में दो दर्जन चौकियां जिसमें राधा कृष्ण, भोले पार्वती, काली स्वांग, महाकाल तांडव समेत अन्य कलात्मक चौकियों शामिल रहीं। शोभा यात्रा रामलीला ग्राउंड से उठकर पीएसी, चक भटाही, अरैल मोड़, काटनमील, शंकरढाल, नैनी बाजार, स्टेशन रोड, मेवालाल की बगिया, सब्जी मंडी होते हुए पुनः ग्राउंड में जाकर समाप्त हुई। सुरक्षा के मद्देनजर नैनी, औद्योगिक थाने की फोर्स समेत पीएसी के जवान मौजूद थे। शोभा यात्रा में अध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रम...