चतरा, अगस्त 31 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड के ग्राम बरवाडीह में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव के पांचवें दिन रविवार को भी पूजा महोत्सव में श्रद्धालुओं के अपार भीड़ उमड़ी। रविवार को यहां हवन और पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किए। यहां पूरे 5 दिनों तक भक्ति और श्रद्धा के संगम में श्रद्धालु डुबकी लगाते रहे। प्रात: काल दैनिक पूजन अर्चन और पाठ के बाद संध्या काल में होने वाली महा आरती में यहां प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी संख्या में भीड़ उमड़ती रही। यहां आयोजित महा आरती श्रद्धालुओं को दूर से ही मंत्र मुक्त कर रहा था। यहां आचार्य चेतन पाण्डेय और दशरथ पाण्डेय के नेतृत्व में पूजा अर्चना के अनुष्ठान किए गए। पूजा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को...