मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- नई मंडी स्थित श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में विराजे श्री गणपति जी महाराज के 1008 इलायची से मंत्रोच्चार करते हुए भगवान गणेश को भोग लगाया गया। रविवार को प्रात: 7 बजे श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में पं. भास्कर आचार्य ने भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल, जेपी, रजत द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराते हुए मंत्रोच्चार के साथ 1008 इलायची का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में देर रात कीर्तन व भण्डारे का आयोजन किया गया। वकील रोड बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा गणेश जी महाराज को शहस्त्र फल और लड्डुओं से यजमान राजेश बत्रा, राहुल महेश्वरी, अमरीश गोयल आदि के साथ पं. अवधराज आचार्य ने पूजा अर्चना कराई। भगत सिंह रोड पंचमुखी स्थित श्री तुलसा मंदिर में पं. हेमन्त शास्त्री व जितेन्द्र कुमार, कमल तलवार, प्रियांक स...