बिजनौर, अगस्त 29 -- नजीबाबाद। गणेश चौथ महोत्सव समिति नजीबाबाद की ओर से गणेश मंदिर में भव्य मूर्ति को स्थापित किया गया। श्री सिद्धिविनायक मंदिर सहित चौक बाजार, टीला मंदिर, मुक्टेश्वर महादेव, मौ मकबरा आदि में भी गणेश की की पूजा व आरती की जा रही है। बुधवार को श्री सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश चौथ महोत्व समिति की ओर से पहले दिन की संध्या मे मुख्य यजमान शैलेंद्र चौधरी और दूसरे दिन सुबह के मुख्य यजमान अरुण तायल एवं उनके परिवार जनों को पंडित जितेंद्र डबराल में पंडित संजय डबराल ने पूरे विधि विधान से स्थापित गणपति जी की पूजा अर्चना कराकर गणपति बप्पा को भोग लगाया। समिति के संरक्षक चौधरी कुलबीर सिंह, अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, डॉ राजीव अरोरा, विवेक अग्रवाल, राकेश गोयल, अध्यक्ष राजीव अग्रवाल राजू, विनय कौशिक, डॉ राहुल वर्मा, डॉ एसके जौहर, शैलेन्द्र चौध...