हापुड़, मई 10 -- लखदाता मित्र मंडल हापुड़ द्वारा मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर फ्री गंज रोड स्थित गोपाल वाटिका पर संपन्न हुई। जिन स्थानों से निशान यात्रा निकली, वहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान खाटू श्याम के भजनों पर भक्त मंत्रमुग्ध होकर खूब नृत्य किया। लखदाता मित्र मंडल हापुड़ द्वारा मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर से खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई, जो मंडी पाटिया से होते हुए पुलिस चौकी, चंडी रोड, चंडी मंदिर, पक्का बाग, गढ़ रोड, खुर्जा पेंच, अतरपुरा चौपला से रेलवे रोड होते हुए फ्री गंज रोड स्थित गोपाल वाटिका में संपन्न हुई। निशान यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी, हनुमान जी का रूप, मां काली की झांकी शामिल थी, जिन्हें देखने के लिए लोग सड़...