मुरादाबाद, फरवरी 27 -- बुधबाजार मानपुर में गुरुवार को भजन संध्या एवं हरिनाम संकीर्तन आयोजित किया गया। इसमें धीर शांत दास ने कहा यदि हमें सर्वस्व न्यौछावर करके भी भगवान की शरणागति मिले तो ले लेनी चाहिए। भगवान ने इतनी समझ मनुष्य को ही दी है। मगर मनुष्य अपनी इस शक्ति को भौतिकवाद में उलझा देता है। व्यवस्था में रामवती सैनी, राम सिंह, अन्नू सैनी, कमल कुमार, कामिनी सैनी, अमित कुमार, सुधा शर्मा, प्रीति सैनीरोकी कुमार, किरन सैनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...