नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- दिवाली हो और मिठाइयों का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। भगवान को भोग लगाने से ले कर, मेहमानों को सर्व करने तक, मिठाइयों का भरपूर इस्तेमाल होता है दिवाली पर। इन मिठाइयों को शाही टच देने के लिए, इनपर चांदी का वर्क लगाया जाता है। आप सोचते होंगे कि ये वर्क शुद्ध चांदी का बना हुआ होता है, लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि ये चांदी नहीं बल्कि जानवरों के मांस से बना हुआ होता है? जी हां, जानें-मानें डॉक्टर योकेश अरुल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे ये चांदी का वर्क नॉन वेज हो सकता है। अगर आप भी भगवान को भोग में ये चांदी के वर्क वाली मिठाइयां चढ़ाते हैं, तो आपको सख्त ध्यान देने की जरूरत है।जानवरों के इस हिस्से से बनता है चांदी का वर्क डॉ योकेश बताते हैं कि मिठाइयों पर लगने वाला चांदी का वर्क, चांदी नहीं...