पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में साहूकारा स्थित श्री राधा रमन मंदिर में चल रही श्री राम कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित बृजेश पाठक ने प्रभु राम की सरलता का वर्णन किया। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्णा भी सरल हैं पर भगवान राम तो अतिशय सरल है। अनुकूल व्यक्तियों के साथ सरलता का व्यवहार करना सुगम होता है जबकि प्रतिकूल व्यक्तियों के साथ सरलता का व्यवहार करना बहुत कठिन होता है। पर प्रभु राम का स्वभाव है वह अपने विरोधियों के साथ भी सरलता का व्यवहार करते हैं। तभी तो जिन माता केकई ने प्रभु राम को राज्य के स्थान पर वनवास दे दिया प्रभु राम निरंतर उन माता कैकई का पक्ष लेते रहे। उनका आदर करते रहे। इतना ही नहीं भगवान राम तो रावण के साथ भी सरल है। वाल्मीकि रामायण में वर्णन आता है युद्ध के समय ...