नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी की तैयारियां करने में जुटा है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, इसमें भगवान श्रीकृष्ण को 108 प्रकार के देशी-विदेशी व्यजनों का भोग लगाया जाएगा। वहीं, मंदिर में 20 से अधिक भक्त और रसोइये प्रसाद और भोग बनाएंगे। मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियों की जानकारी दी गई। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस बार पांच लाख से अधिक श्रद्धालु जन्माष्टमी पर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। सुबह 4:30 बजे मंगल आरती से लेकर रात्रि 12 बजे तक पांचों पहर की आरती में भगवान को 108 प्रकार का भोग लगाया जाएगा। आरती के बाद ही श्रद्धालु दिनभर दर्शन कर ...