बलरामपुर। अविनाश त्रिपाठी, मार्च 10 -- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में इस बार होली खास और सुरक्षित होगी। इस बार अधिसंख्य लोग होली में कैमिकल वाले अबीर गुलाल के बजाए शुद्ध प्राकृतिक गुलाल से लोग रंगों का पर्व मनाएंगे। इसके लिए जिले के नौ ब्लाकों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं तैयारी कर रही हैं। मंदिरों में चढ़े और वहां से निकलने वाले फूलों, चुकंदर व आरारोट आदि से गुलाल और अबीर तैयार किया जा रहा है। मंदिरों पर चढ़े फूलों से से बने अबीर- गुलाल की मांग भी खूब हो रही है। होली का पर्व नजदीक है। ऐसे में बाजारों में तरह-तरह के रंग व गुलाल बिक रहे हैं। यह अबीर गुलाल त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में बलरामपुर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक पहल की है। इन महिलाओं ने पिछले कई दिनों से जिल...