देहरादून, नवम्बर 26 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहस्त्रधारा रोड स्थित यमनोत्री विहार में चल रही श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने कहा कि निस्वार्थ प्रेम की ओर भगवान भी खिंचे चले आते हैं। उद्धव ने गोपियों और यशोदा माता को भगवान कृष्ण का संदेश देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और उनका प्रेम कभी खत्म नहीं होता। उद्धव ने गोकुल में गोपियों और यशोदा माता को सांत्वना दी और उन्हें भगवान कृष्ण के प्रेम और विरह का ज्ञान दिया। उन्होंने गोपियों को समझाया कि भगवान कृष्ण उनके निस्वार्थ प्रेम की वजह से ही हमेशा उनके साथ हैं। निस्वार्थ प्रेम ही भगवान को अपनी ओर खींचता है। यह एक मिथ्या धारणा है कि सुख का निवास किन्ही विशेष पदार्थों में है। यदि ऐसा होता तो वे सारे पदार्थ जिन्हें सुखदायक माना जाता है, के मिलने पर मनुष्य सहज...