बलिया, जून 29 -- बलिया, संवाददाता। शहर के काशीपुर मिश्र नेवरी में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ मंडप परिक्रमा और प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मान्यता के अनुसार आषाढ़ महीने के आद्रा नक्षत्र में भगवान की कथा सुनने से सद्गति की प्राप्ति होती है। महायज्ञ में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान के बाल स्वरूप में सजे कलाकारों ने दर्शन देकर देवकी और वासुदेव समेत श्रद्धालुओं को धन्य कर दिया। उत्साह से श्रोता झुमने लगे शनिवार की शाम अपने प्रवचन में आचार्य दयाशंकर शास्त्री महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान के लीला अवतार की कथा सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान ने बाल लीला कर जगत को संदेश दिया कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होगी तब तब धर्म की रक्षा के लिए वह अवतरित होंगे और पृथ्वी पर धर्म क...