घाटशिला, दिसम्बर 29 -- - नरसिंहगढ़ अग्रसेन भवन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महायज्ञ कथा का पांचवां दिन -कथवाचक बोले, जीवन के मार्ग में थक जायें, तो अपने आप को कर दें ईश्वर को समर्पित 19-जीवन के मार्ग में थक जाय तो अपने आप को कर दे ईश्वर को समर्पित- विजय जी फोटो-18 कथा वाचते विजय जी। फोटो-19 कथा का श्रवण करते भक्त। धालभूमगढ़, संवाददाता। नरसिंहगढ़ अग्रसेन भवन में गोयल परिवार की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महायज्ञ कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पांचवें दिन कथावाचक विजय जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, भगवान के माखन चोरी व गोवर्धन की पूजा की महिमा का बखान किया। कथावाचक ने बताया भगवान कृष्ण बचपन में नटखट, शरारती, माखन चोरी, पूतना और बकासुर जैसे राक्षसों का वध जैसी लीलाएं बाल्य काल में ही कर चुके थे। जो प्रेम साहस और दिव्य चंचलता ...