हरदोई, नवम्बर 13 -- अतरौली, संवाददाता। सोशल मीडिया पर भगवान के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। मामले में राष्ट्रीय गौरक्षा दल के जिला गौरक्षा प्रमुख सचिन त्रिवेदी ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। गौरक्षा प्रमुख सचिन त्रिवेदी, उमेश कुमार, हितेश सागर और प्रशांत शर्मा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी रवि ने सोशल मीडिया पर भगवान के प्रति अभद्र और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इससे समाज में शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं और समाज में विद्रोह जैसी स्थिति पैदा कर सकती हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में थाना अत...